राहुल की जनसभा में लगे ‘हर हर मोदी,घर घर मोदी’ के नारे

देवरिया:देवरिया में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में शुक्रवार को कुछ लोगों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाये और राहुल के विरुद्ध अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. राहुल गांधी जब इस बार सत्ता में आने पर मुफ्त इलाज और मुफ्त में पक्का मकान दिलाने का वादा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 7:22 AM

देवरिया:देवरिया में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में शुक्रवार को कुछ लोगों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाये और राहुल के विरुद्ध अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

राहुल गांधी जब इस बार सत्ता में आने पर मुफ्त इलाज और मुफ्त में पक्का मकान दिलाने का वादा कर मोदी पर गुजरात में अडाणी को एक रुपये प्रति वर्गमीटर के भाव से जमीन लुटाने का आरोप लगा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे लगाये.

कई कथित मोदी समर्थकों ने राहुल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मगर हालात बिगड़ते उससे पहले ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सभास्थल से बाहर निकाल दिया.

Next Article

Exit mobile version