नक्सलियों से कथित रिश्‍ते के आरोप में डीयू के प्रोफेसर गिरफ्तार

नयी दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को माओवादियों के साथ कथित संबंधों के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले छह महीने में उनसे चार से अधिक बार पूछताछ की जा चुकी है. गढ़चिरौली के उप महानिरीक्षक रवींद्र कदम ने बताया कि हमने प्रोफेसर जीएन साईबाबा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 7:26 AM

नयी दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को माओवादियों के साथ कथित संबंधों के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले छह महीने में उनसे चार से अधिक बार पूछताछ की जा चुकी है.

गढ़चिरौली के उप महानिरीक्षक रवींद्र कदम ने बताया कि हमने प्रोफेसर जीएन साईबाबा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद उन्हें महाराष्ट्र के गढ़चिरौली लाया जायेगा. दावा किया कि साईंबाबा को प्रतिबंधित संगठन भाकपा-माओवादी का कथित सदस्य होने, उन लोगों को साजो सामान से समर्थन देने तथा भर्ती में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version