आधिकारिक तौर पर टि्वटर में आये राहुल, अपने नाम किया ऑफिस का अकाउंट
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कॉग्रेस का पहला अधिवेशन हो रहा है. ऐसे समय में बहुत कुछ बदल रहा है, सोनिया दोबारा एक्टिव नजर आ रही हैं. राहुल अपनी छवि बदलते नजर आ रहे हैं. इन सारे बदलावों को साथ एक और अहम बदलाव हुआ है . सोशल मीडिया पर राहुल गांधी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कॉग्रेस का पहला अधिवेशन हो रहा है. ऐसे समय में बहुत कुछ बदल रहा है, सोनिया दोबारा एक्टिव नजर आ रही हैं. राहुल अपनी छवि बदलते नजर आ रहे हैं. इन सारे बदलावों को साथ एक और अहम बदलाव हुआ है . सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पता बदला है. राहुल गांधी पहले OfficeOfRG के नाम से अकाउंट चला रहे थे लेकिन अब उनके नाम से RahulGandhi अकाउंट चल रहा है.
पहले कहा जा रहा था कि राहुल अलग से एक अकांऊंट बनायेंगे लेकिन उसी ऑफिसियल अकाउंट को राहुल गांधी के नाम से कर दिया गया. अगर राहुल नया अकाउंट बनाते तो उन्हें नये सिरे से फॉलोअर्स हासिल करने होते. राहुल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर आक्रामक रुख अपना रहे हैं.
पुराने अकाउंट को राहुल गांधी के नाम से बदल देने से राहुल को नये सिरे से फॉलो करने की जरूरत नहीं है. अगर आप OfficeOfRG को फॉलो कर रहे है तो आप राहुल गांधी को फॉलो कर रहे हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम का अकाउंट ना होने पर कहा था कि मैं लोगों को भ्रम में नहीं रखना चाहता. अगर मेरे अकाउंट का नाम है तो मैं उसे खुद चलाना चाहता हूं. मैंने OfficeOfRG के नाम से रखा है इससे साफ है कि यह अकाउंट मेरा ऑफिस चलाता है.अब राहुल के नाम से सोशल मीडिया में अकाउंट बन है तो देखना होगा कि राहुल कितने एक्टिव रहते हैं. हालांकि राहुल पिछले कई दिनों से राहुल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं