सोनिया का PM मोदी पर हमला, ”ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” का नारा केवल ड्रामा, वोट बटोरने का तिकड़म
नयी दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सकरार का वादा ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘ना खऊंगा ना खाने दूंगा’ केवल एक ड्रामा है और वोट लेने का तिकड़त है. उन्होंने कहा कि यह हमारी कांग्रेस पार्टी ही है, जिसने राष्ट्रनिर्माण में सबसे […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सकरार का वादा ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘ना खऊंगा ना खाने दूंगा’ केवल एक ड्रामा है और वोट लेने का तिकड़त है. उन्होंने कहा कि यह हमारी कांग्रेस पार्टी ही है, जिसने राष्ट्रनिर्माण में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. हमने कभी वोट की राजनीति नहीं की.
The promises of 'Sabka Saath Sabka Vikas' and 'Na khaaoonga na khaane doona' by the current govt is nothing but 'drama' & their tactic to get votes: Sonia Gandhi at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/FCAGbp64pp
— ANI (@ANI) March 17, 2018
सोनिया गांधी शनिवार को यहां कांग्रेस के अधिवेशन का संबोधित कर रही थीं. उन्होंने राहुल गांधी पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह एक नये अध्याय की शुरुआत है. हम जो चुनौतियों का सामना कर रहे हैं वह सामान्य नहीं हैं. हमें भारत को भ्रष्टाचार और प्रतिशोध से मुक्त करना है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आइए हम सब यह प्रण लें कि देश को भ्रष्टाचार और प्रतिशोध से मुक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारी कांग्रेस पार्टी ही है जो हर हाल में लोगों से जुड़ी रहती है, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है और संघर्ष के लिए आगे रहती है. प्रधानमंत्री मोदी और उनके सहयोगियों के फर्जी दावों का हम सबूतों के साथ खुलासा कर रहे हैं.
Delhi: Sonia Gandhi hugs Rahul Gandhi after after completing her speech at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/66NhMrsf4e
— ANI (@ANI) March 17, 2018
सोनिया ने कहा कि पिछले 4 साल में कांग्रेस को तबाह करने के लिए अहंकार में डूबी इस सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. हमारे द्वारा बनाये गये कई कानूनों से करोड़ों लोगों की जिंदगी में बदलाव आया. यूपीए सरकार के दौरान हम अपने संकल्पों के प्रति प्रतिबद्ध रहे.
It is the beginning of a new chapter, the challenges we are facing are not usual ones. We need to make an India free of corruption and vendetta, under President Rahul Gandhi, let us pledge that we will make all efforts to to do this: Sonia Gandhi pic.twitter.com/94AThyGRHu
— ANI (@ANI) March 17, 2018
सोनिया ने कहा कि मैं राजनीति की दुनिया में कभी नहीं आना चाहती थी, लेकिन पार्टी के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने कांग्रेस का नेतृत्व संभाला था. उन्होंने आगामी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का ऐसा शानदार प्रदर्शन हो, जिससे देश की राजनीति को नयी दिशा मिले.