अहमदनगर : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव में किसानों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पंजाब नैशनल बैंक के 11 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले में आरोपी नीरव मोदी की जमीन पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और जुताई-कोड़ाई का काम भी किया. किसानों का आरोप है कि नीरव मोदी ने उनकी जमीन बहला फुसलाकर कौड़ी के भाव में खरीद लिया था. किसानों ने जमीन जोतकर इसपर अपना दावा ठोका है.
#Maharashtra: Farmers in Ahmednagar's Khandala Village staged a protest 'as a symbol to show their ownership' of the land which they say was acquired from them by #NiravModi at less than normal rates. pic.twitter.com/q9jtaIjIhP
— ANI (@ANI) March 17, 2018
जमीन जोतने वाले किसानों ने का कहना है कि नीरव मोदी ने हमें ठगते हुए हमारी जमीन हड़प ली. हमने आज जो जुताई की है, वह एक तरह का विरोध प्रदर्शन है, जिसमें हम यह दिखाना चाहते हैं कि यह जमीन हमने उसे नहीं दी है…इसपर हमारा कब्जा है. नीरव को बैंकों द्वारा करोड़ो रुपये दिये गये लेकिन किसानों को 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं दिये जाते हैं. हमने इसके खिलाफ भूमि आंदोलन शुरू किया है.
यहां चर्चा कर दें कि नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी पर बैंकिंग घोटाले का आरोप है. नीरव मोदी कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बुलाने के बावजूद भी भारत लौटने से इनकार कर रहे हैं.