15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का बयान, मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं

बेंगलुरू : संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) की तरफ से पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव के परिप्रेक्ष्य में नरेंद्र मोदी सरकार को किसी भी तरह के खतरे से इंकार करते हुए कहा कि राजग को संसद के ‘अंदर और बाहर’ पूरा विश्वास हासिल है. उन्होंने कहा कि भाजपा […]

बेंगलुरू : संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) की तरफ से पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव के परिप्रेक्ष्य में नरेंद्र मोदी सरकार को किसी भी तरह के खतरे से इंकार करते हुए कहा कि राजग को संसद के ‘अंदर और बाहर’ पूरा विश्वास हासिल है. उन्होंने कहा कि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि सदन के अंदर और बाहर विश्वास प्राप्त है. इसलिए भाजपा अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है.’ उन्होंने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ‘बेंगलुरू रक्षिसी यात्रा (बेंगलुरू बचाओ यात्रा)’ के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मोदी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आये थे और राजग को दो-तिहाई बहुमत हासिल था.

तेदेपा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में पूछे गये सवालों पर कुमार ने ये जवाब दिये. आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इंकार के बाद तेदेपा ने भाजपा नीत राजग सरकार से नाता तोड़ लिया. कुमार ने कहा कि तेदेपा ने ‘कुछ मुद्दों को ध्यान में रखते हुए’ यह निर्णय किया जबकि मोदी सरकार ने आंध्रप्रदेश का गठन होने के बाद उदारतापूर्वक 24 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की थी.

उन्होंने दावा किया कि देश में किसी भी राज्य को उतनी राशि नहीं मिली जितनी आंध्रप्रदेश को इसकी राजधानी अमरावती के निर्माण और विकास के अलावा पोलावरम बांध, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई और गरीबों के लिए आवास के लिए राशि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें