पंजाब के ‘आप” विधायकों को केजरीवाल के साथ बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया, खैरा ने कहा-नहीं जायेंगे

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी पंजाब इकाई के नेताओं एवं विधायकों को रविवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है. यह बैठक ऐसे समय में बुलायी गयी है जब पंजाब के ज्यादातर ‘आप’ विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी से नाता तोड़ने और एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 8:55 PM

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी पंजाब इकाई के नेताओं एवं विधायकों को रविवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है. यह बैठक ऐसे समय में बुलायी गयी है जब पंजाब के ज्यादातर ‘आप’ विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी से नाता तोड़ने और एक अलग इकाई बनाने के विकल्प पर विचार किया था. वहीं पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि वह बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं जायेंगे.

केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा के पिछले चुनावों के दौरान शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाये थे, लेकिन पिछले दिनों ‘आप’ प्रमुख ने अपने आरोपों पर मजीठिया से माफी मांग ली, जिसके बाद पार्टी की प्रदेश इकाई में संकट पैदा हो गया. ‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान और सह-अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

प्रदेश नेतृत्व ने कहा था कि ‘चुपचाप आत्मसमर्पण’ कर देना दुखद और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ‘आप’ को एक और झटका देते हुए उसकी गठबंधन सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) ने केजरीवाल द्वारा मजीठिया से माफी मांगने के बाद अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया. वरिष्ठ नेता और ‘आप’ के विधायक कंवर संधु ने शनिवार को कहा, ‘हमें दिल्ली के शिक्षा मंत्री से संदेश मिला है और कॉल आया है कि दिल्ली में रविवार को एक बैठक है. हमें बताया गया है कि अरविंद जी भी बैठक में होंगे.

‘बहरहाल, संधु ने कहा कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को ज्यादातर विधायकों ने फैसला किया था कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ भविष्य की बैठक चंडीगढ़ में ही होनी चाहिए. ‘पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने यह भी कहा कि वह बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि ज्यादातर विधायक बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.’

वहीं, पार्टी के विधायक कंवर संधू ने कहा कि दल की राज्य और राष्ट्रीय इकाई को स्वायत्तता के साथ काम करना चाहिए. विधायक ने कहा कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में इस बाबत पार्टी आलाकमान को लिखा था. विधायक ने साथ ही कहा कि वह पिछले तीन महीने से पंजाब इकाई को स्वायत्तता देने की मांग करते रहे हैं और उन्होंने मान सहित राज्य नेताओं को भी इस बाबत पत्र लिखा था. संधू ने कहा, ‘वास्तविक तौर पर पूर्ण स्वायत्तता होनी चाहिए. इसका मतलब है कि राज्य इकाई का अपना संविधान, सदस्यता, ढांचा, चंदा और घोषणापत्र होना चाहिए. हमारा अपना अध्यक्ष और कार्यसमिति हो.’

Next Article

Exit mobile version