13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैमेज कंट्रोल के मूड में अरविंद केजरीवाल, पंजाब के आप विधायकों को दिल्ली बुलाया

नयी दिल्ली : पंजाब के अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद पार्टी में पैदा विवाद को लेकर केजरीवाल डैमेज कंट्रोल के मूड में हैं. दिल्ली में आज पंजाब मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में पंजाब के प्रभारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया […]

नयी दिल्ली : पंजाब के अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद पार्टी में पैदा विवाद को लेकर केजरीवाल डैमेज कंट्रोल के मूड में हैं. दिल्ली में आज पंजाब मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में पंजाब के प्रभारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल होंगे, लेकिन बैठक से ठीक पहले आम आदमी को झटका देने वाली खबर आयी है. मीटिंग में विधायकों के शामिल होने को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

विधायकों ने कहा चंडीगढ़ आकर बात करे ले
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए कहा है कि इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. अगर उन्हें पूरे मामले को लेकर बात करना है, तो पंजाब आकर बात कर ले. अकाली नेता मजीठिया से माफी मांगने के बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रांत के नेताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है . आप के पंजाब प्रांत के अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं सह- अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.
प्रदेश नेतृत्व ने कहा था कि चुपचाप आत्मसमर्पण कर देना दुखद और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ‘आप’ को एक और झटका देते हुए उसकी गठबंधन सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) ने केजरीवालद्वारा मजीठिया से माफी मांगने के बाद अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया.
वरिष्ठ नेता और‘ आप’ के विधायक कंवर संधु ने आज कहा, ‘‘हमें दिल्ली के शिक्षा मंत्री से संदेश मिला है और कॉल आया है कि दिल्ली में एक बैठक है. हमें बताया गया है कि अरविंद जी भी बैठक में होंगे.’’ बहरहाल, संधु ने कहा कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर विधायकों ने फैसला किया था कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ भविष्य की बैठक चंडीगढ़ में ही होनी चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें