केरल में एमपी की पत्नी निशा जोस #MeToo कैंपन में हुईं शामिल, किताब में खोले राज
तिरुवनंतपुरम : केरल के एक सांसद की पत्नी निशा जोस ने अपने संस्मरण में #MeToo कैंपेन का हिस्सा बनते हुए जो सच बयां किया है, उससे वहां की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि निशा जोस ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके आरोप के बाद एक विधायक के बेटे शॉन […]
तिरुवनंतपुरम : केरल के एक सांसद की पत्नी निशा जोस ने अपने संस्मरण में #MeToo कैंपेन का हिस्सा बनते हुए जो सच बयां किया है, उससे वहां की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि निशा जोस ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके आरोप के बाद एक विधायक के बेटे शॉन जॉर्ज ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है और कहा है कि उनके आरोप मेरी ओर इशारा करते हैं.
निशा जोस सांसद जोस मणि की पत्नी और केरल कांग्रेस के अध्यक्ष केएम मणि की पुत्रवधू हैं. उन्होंने अपनी किताब ‘The Other Side Of This Life – Snippets of my life as a Politician’s Wife’ में अपने आरोपों के बारे में लिखा है.
उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि वर्ष 2012 में उन्हें तब प्रताड़ित किया गया जब वह रेल से यात्रा कर रही थीं. उन्होंने लिखा है कि मैंने उससे कई बार कहा कि मैं सोना चाहती हूं, लेकिन उसने मुझसे जबरदस्ती बात करना जारी रखा. उसने बताया कि उसने तीन से चार बार उसके पैर को छुआ. जब भी अपने सीट से उठकर आता -जाता था मैं असहज और आतंकित महसूस करती थी.
निशा ने अपनी किताब में लिखा है -कुछ लोग ऐसा सोच सकते हैं कि मैं गलती से किये गये स्पर्श पर ज्यादा प्रतिक्रिया दे रही हूं, लेकिन अगर कोई सभ्य व्यक्ति गलती से आपसे टकरा जाता है, तो वो माफी मांगता है, उसे अपनी गलती का अफसोस होता है. साथ ही मैं यह कह सकती हूं कि मैं अच्छी तरह से समझती हूं कि ‘गुड और बैड टच’ क्या होता है.
उन्होंने लिखा है कि जब उन्होंने लक्ष्मण रेखा लांघी और उन्होंने अपने हाथों से मेरे पैर को दबाया, तो मैंने टीटीई से इसकी शिकायत की. लेकिन उसने मदद से इनकार कर दिया. उन्होंने मुझसे कहा वह आपकी पिता की उम्र के हैं और आपदोनों राजनीतिक रूप से मित्र हैं, ऐसे में बाद में आपदोनों साथ हो जायेंगे और मैं फंस जाऊंगा.
निशा जोस के इन आरोपों ने केरल की राजनीति में विवाद खड़ा कर दिया है. निशा के ससुर केरल के शक्तिशाली राजनेता हैं, वहीं शॉन जॉर्ज के पिता पीसी जार्ज वहां के एकमात्र निर्दलीय विधायक है. कोट्टायम जिले में दोनों राजनेताओं का बहुत प्रभाव है. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त निशा जोस और शॉन जॉर्ज दोनों ही केरल कांग्रेस के लिए काम करते थे. शॉन जॉर्ज के परिवार वालों का कहना है कि निशा अपनी किताब बेचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं.