18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी-वाइएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ने खारिज किया

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंध्रप्रदेश को विदेश राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटीचंद्रबाबूनायडू की तेलगुदेशम पार्टी और जगनमोहन रेड्डी की वाइएसआर कांग्रेस को आज उस समय संसद में करारा झटका लगा जब इसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया. स्पीकर सुमित्रा […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंध्रप्रदेश को विदेश राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटीचंद्रबाबूनायडू की तेलगुदेशम पार्टी और जगनमोहन रेड्डी की वाइएसआर कांग्रेस को आज उस समय संसद में करारा झटका लगा जब इसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोकसभा सदन में व्यवस्था नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. आज हंगामे के कारण पूरे दिन के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित भी कर दी गयी. इससे पहले स्पीकर ने सांसदों को समझाने की कोशिश की. टीडीपी व वाइएसआर कांग्रेस के सांसद सदन में हंगामा कर रहे थे.

वाइएसआर कांग्रेस के वाई वी सुब्बा रेड्डी ने लोकसभा सचिवालय को सोमवार की की संशोधित कार्य सूची में उनका नोटिस रखने के लिए पत्र लिखा था. तेदेपा ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था. पिछले सप्ताह नोटिस नहीं लिए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने दलील दी थी कि सदन में आसन के पास जाकर कई दलों के सदस्यों की नारेबाजी के कारण सदन में व्यवस्था नहीं बन पाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

https://t.co/WGyCwTOk2R

गृहमंत्रीराजनाथ सिंह ने आज सदन में कहा कि सरकार चाहती है कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो.उन्होंने कहाकिसरकारकिसीभी मुद्दे पर सदनमेंचर्चा के लिए तैयारहै. वहीं, अंगामे के कारण राज्यसभा में की कार्यवाही भी आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.

पढ़ें यह खबर :

90 के दशक के किंगमेकर रहे चंद्रबाबू नायडू क्या फिर किंगमेकर बनना चाहते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें