जुनैद खान हत्याकांड : SC ने कहा मामला CBI को सौंपा जाये या नहीं इसपर विचार किया जायेगा
नयी दिल्ली : जुनैद खान की हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच से इनकार करने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. कोर्ट ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने संबंधी याचिका पर केंद्र और हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है. […]
नयी दिल्ली : जुनैद खान की हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच से इनकार करने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. कोर्ट ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने संबंधी याचिका पर केंद्र और हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि पिछले साल 22 जून को हरियाणा के बल्लभगढ़ में चलती ट्रेन में 16 वर्षीय जुनैद खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद महाराष्ट्र के धुले जिले से उसके हत्यारे को गिरफ्तार किया गया था, पूछताछ में उसने जुनैद की हत्या किये जाने की बात स्वीकारी थी.
जुनैद की हत्या 22 जून की शाम को हुई थी. उस समय जुनैद खान अपने तीन भाइयों हासिब, शाकिर और मोहसिन के साथ दिल्ली से ईद की खरीदारी कर घर लौट रहा था. पुलिस के अनुसार यह झगड़ा ट्रेन में सीट को लेकर शुरू हुआ था. हमलावरों ने पहले से सीट पर बैठे इन चारों भाइयों को सीट छोड़ने के लिए कहा था. ऐसा न करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. जुनैद के भाई हासिब ने आरोप लगाया था कि उन्हें ‘बीफ खाने वाला’ और ‘देशद्रोही’ कहकर मारा जा रहा था, उन पर चाकू से भी कई वार किये गये थे. बाद में जुनैद को ट्रेन से धकेल दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी थी.