सियासी शिकवा भूल ”अभयदानी” बने कपिल सिब्बल, अरविंद केजरीवाल को किया माफ

नयी दिल्ली : भाषणों के जरिये सियासी विरोधियों पर आरोपों का तीर छोड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानहानि के केसों के भंवरजाल से निकलने के लिए माफी मांग रहे हैं. आप नेता केजरीवाल ने केंद्रीय नेता आैर वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री आैर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 8:25 PM

नयी दिल्ली : भाषणों के जरिये सियासी विरोधियों पर आरोपों का तीर छोड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानहानि के केसों के भंवरजाल से निकलने के लिए माफी मांग रहे हैं. आप नेता केजरीवाल ने केंद्रीय नेता आैर वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री आैर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल आैर उनके बेटे अमित सिब्बल से भी पत्र लिखकर माफी मांगी थी. केजरीवाल की आेर माफी मांगे जाने के बाद पूर्व केंद्रीय नेता कपिल सिब्बल ने तमाम सियासी शिकवे को भूल दरियादिली दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी आैर कपिल सिब्बल से भी मांगी माफी

केजरीवाल के माफी मांगे जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने स्वीकार कर लिया है कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझ पर और मेरे बेटे पर जो आरोप लगाये थे, वे आधारहीन थे. उन्होंने अब उस बयान पर माफी मांग ली है. मैंने अब सब कुछ भुला दिया है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भुलाते हुए सिब्बल ने कहा कि अब हमें आगे बढ़ जाना चाहिए.

इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया से माफी मांगी तो आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में बवाल हो गया था. घमासान अभी थमा भी नहीं था कि केजरीवाल ने कुछ और नेताओं से माफी मांग ली. केजरीवाल ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से माफी मांगी है.

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता नितिन गडकरी को 16 मार्च को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा है कि हम दोनों अलग-अलग दलों में हैं. मैंने आपके बारे में बिना जांचे कुछ आरोप लगाये, जिससे आपको दुख हुआ होगा. इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दायर किया. मुझे आपसे निजी तौर पर कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं.

Next Article

Exit mobile version