JNU : स्टूडेंट की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करता था प्रोफेसर,गिरफ्तारी की मांग, आज पूछताछ संभव
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छात्रों ने कल शाम वसंत कुंज पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रोफेसर जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अबतक इस संबंध मे नौ प्राथमिकी दर्ज होने की बात […]
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छात्रों ने कल शाम वसंत कुंज पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रोफेसर जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अबतक इस संबंध मे नौ प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही गयी है. कल ऐसी खबरें भी आयीं थीं कि प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जब बात सच साबित नहीं हुई तो स्टूडेंट का गुस्सा बढ़ गया और वे थाने की ओर मार्च करने लगे थे. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिली है कि शायद आज आरोपी प्रोफेसर से पूछताछ की जा सकती है.
हमें जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने का विरोध कर रही हैं.’ आयोग ने जेएनयू के रजिस्ट्रार को भी नोटिस जारी करके पूछा कि शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किये गये हैं. आयोग ने पूछा कि आंतरिक शिकायत समिति द्वारा इस शिकायत पर गौर किया जा रहा है या नहीं. उधर, जेएनयू छात्राओं ने प्रोफेसर जौहरी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वसंत कुंज थाने तक विरोध मार्च निकाला और इस मामले में पुलिस पर‘‘ निष्क्रियता’ का आरोप लगाया. जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष सिमोन जोया खान ने कहा कि शिकायत के चार दिन बाद भी आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और सिर्फ एक प्राथमिकी दर्ज हुई है.