केरल के प्रोफेसर ने की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, विरोध में दो लड़कियां हुईं टॉपलेस
तिरुवनंतपुरम : दिल्ली में जेएनयू के प्रोफेसर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि केरल के एक प्रोफेसर की टिप्पणी विवाद का कारण बन गयी है. प्रोफेसर की अभद्र टिप्पणी से लड़कियां इस कदर भड़क गयीं हैं कि दो लड़कियों ने फेसबुक पर अपनी टॉपलेस तसवीर शेयर कर दी है. हालांकि बाद में […]
तिरुवनंतपुरम : दिल्ली में जेएनयू के प्रोफेसर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि केरल के एक प्रोफेसर की टिप्पणी विवाद का कारण बन गयी है. प्रोफेसर की अभद्र टिप्पणी से लड़कियां इस कदर भड़क गयीं हैं कि दो लड़कियों ने फेसबुक पर अपनी टॉपलेस तसवीर शेयर कर दी है. हालांकि बाद में फेसबुक ने उन लड़कियों के एकाउंट को ब्लॉक कर दिया, लेकिन इन लड़कियों का कहना है कि प्रोफेसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी है. यह एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहने और क्या नहीं.
गौरतलब है कि कोझिकोड के फारुख कॉलेज के एक प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने लड़कियों के ब्रेस्ट पर अभद्र टिप्पणी की और कहा कि वे हिजाब में इसे छुपाती नहीं बल्कि दिखाती हैं. प्रोफेसर की इस टिप्पणी का सबसे पहले विरोध करते हुए विष्णु नाम के एक लड़के ने अपनी पार्टनर की टॉपलेस तस्वीर पोस्ट की. उसके बाद एक और लड़की ने भी अपनी तसवीर फेसबुक पर पोस्ट की. इस लड़की का कहना है कि महिलाओं को अधिकार है कि वह जो पहनना चाहती हैं, वह पहनें? उन्होंने यह सवाल भी पूछा कि आखिर यह समाज महिलाओं के प्रति रवैया कब बदलेगा.