कोर्ट में गिड़गिड़ाये जेएनयू के प्रोफेसर, कहा-जेल न भेजें, करियर खत्म हो जायेगा, मिली जमानत

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने कई छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल जौहरी को मंगलवारको जमानत दे दी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋतु सिंह ने जौहरी की जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए प्रोफेसर को उनके खिलाफ दर्ज आठ प्राथमिकियों में प्रत्येक के लिए 30-30 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 7:23 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने कई छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल जौहरी को मंगलवारको जमानत दे दी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋतु सिंह ने जौहरी की जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए प्रोफेसर को उनके खिलाफ दर्ज आठ प्राथमिकियों में प्रत्येक के लिए 30-30 हजार रुपये का मुचलका भरने का आदेश दिया.

प्रोफेसर ने जमानत याचिका दायर करते हुए कहा कि जेल भेजे जाने से उनका करियर खत्म हो जायेगा. कुछ छात्राओं द्वारा प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने के बाद छात्र, प्रोफेसर और महिला अधिकार संगठन उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इससे पहले प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को जेएनयू के छात्रों ने वसंत कुंज थाने के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेंस एसोसिएशन और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन सहित महिला अधिकार संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया था.

इससेपहले प्रोफेसर अतुल जौहरी छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने बताया कि वसंत कुंज थाने में तीन घंटे तक पूछताछ के बाद जौहरी को गिरफ्तार कर लिया गया. जौहरी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋतु सिंह की अदालत में पेश किया गया.सोमवार को जेएनयू के 54 प्रोफेसरों ने जौहरी के खिलाफ दर्ज करायी सभी आठ शिकायतों के लिए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग की थी. उन्होंने इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण- पश्चिम) मिलिंद दुम्बरे के कार्यालय में भी आवेदन दिया. जौहरी के खिलाफ सोमवार की रात सात और प्राथमिकी दर्ज की गयी, जबकि उनके खिलाफ एक मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version