25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक दौरे पर हैं कांग्रेस अध्यक्ष, पीएम मोदी आैर भाजपा पर साधा निशाना

पदुबिदरी : मंगलवार से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर हैं. चुनावी राज्य कर्नाटक का तीसरा दौरा शुरू करते हुए कहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर सत्ताधारी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की प्रगति का श्रेय लेकर आम आदमी […]

पदुबिदरी : मंगलवार से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर हैं. चुनावी राज्य कर्नाटक का तीसरा दौरा शुरू करते हुए कहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर सत्ताधारी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की प्रगति का श्रेय लेकर आम आदमी का ‘अपमान’ कर रहे हैं. गांधी ने भाजपा पर धर्म की बात करने के बावजूद लोगों को बांटने का आरोप लगाया. कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री पर किसानों को नजरअंदाज करते हुए बड़े व्यापारियों का ऋण माफ करके उन्हें मदद पहुंचाने का भी आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी के दौरे से कर्नाटक के लोगों का होता है अच्छा मनोरंजन : अनंत कुमार

उन्होंने तटीय जिले उडुपी के पदुबिदरी में पार्टी की एक जनसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, कहते हैं कि बीते 70 साल में कुछ नहीं हुआ. वह आपके माता-पिता, गरीब किसानों, श्रमिकों, भारत के छोटे व्यापारियों का अपमान कर रहे हैं. गांधी ने कहा कि अगर यह देश आज विश्व के अन्य देशों के बराबर खड़ा है, तो यह दो-चार साल में नहीं हुआ. यह कई वर्षों में आम जनता के खून-पसीने से हुआ है. मोदी को आम जनता का अपमान बंद करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोई अकेला व्यक्ति देश को आगे नहीं ले जा सकता. गांधी ने भाजपा पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया और भाजपा पर निशाना साधने के लिए समाज सुधारकों की बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग धर्म की बात करते हैं, लेकिन वे जहां भी जाते हैं, वे एक को दूसरे के खिलाफ खड़ा करके लोगों को बांटते हैं. एक तरफ वे समाज सुधारक बसवन्ना और नारायण गुरू की प्रशंसा करते हैं, वहीं हर दूसरे दिन वे ऐसी चीजों में लिप्त होते हैं, जिनके खिलाफ इन दोनों महान लोगों ने लड़ाई की. गांधी ने पिछले दो मौकों पर राज्य के उत्तरी भाग का दौरा किया था और अब वह दक्षिण तटीय कर्नाटक और मलनाड क्षेत्रों के दोदिवसीय दौरे पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें