2जी स्पेक्ट्रम मामले में कनिमोझी-राजा को नोटिस, रिहाई के खिलाफ ED- CBI ने दायर की है याचिका

नयी दिल्ली : हाईकोर्ट ने टूजी से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी और सीबीआई की याचिका पर राजा, कनिमोझी और अन्य को नोटिस भेजा है. याचिका में इनकी रिहाई के फैसले को चुनौती दी गयी है. हाई कोर्ट ने कहा कि धन शोधन मामले में ईडी द्वारा कुर्क की गयी संपत्तियों के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 11:54 AM


नयी दिल्ली :
हाईकोर्ट ने टूजी से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी और सीबीआई की याचिका पर राजा, कनिमोझी और अन्य को नोटिस भेजा है. याचिका में इनकी रिहाई के फैसले को चुनौती दी गयी है. हाई कोर्ट ने कहा कि धन शोधन मामले में ईडी द्वारा कुर्क की गयी संपत्तियों के संबंध में यथास्थिति बनी रहेगी.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने कनिमोझी और ए राजा को बरी कर दिया था. कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ ईडी और सीबीआई ने याचिका दाखिल की थी और उनकी रिहाई पर रोक लगाने की मांग की थी. स्पेशल कोर्ट द्वारा रिहा किये जाने के बाद ईडी और सीबीआई ने दावा किया था कि वे आरोपियों की रिहाई के खिलाफ हाईकोर्ट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version