14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरियार की प्रतिमा तोड़ने वाला गिरफ्तार

चेन्नई : पुदुकोट्टई जिले में प्रमुख नेता पेरियार की एक प्रतिमा के साथ कथित तौर पर तोड़फोड़ करने वाले सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज यह जानकारी दी. राज्य विधानसभा में विपक्षी द्रमुक द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर पलानीस्वामी ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सीआरपीएफ […]


चेन्नई :
पुदुकोट्टई जिले में प्रमुख नेता पेरियार की एक प्रतिमा के साथ कथित तौर पर तोड़फोड़ करने वाले सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज यह जानकारी दी. राज्य विधानसभा में विपक्षी द्रमुक द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर पलानीस्वामी ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सीआरपीएफ जवान की पहचान सेंथिल कुमार के रूप में की गयी है जो छत्तीसगढ़ में तैनात था और वह छुट्टी में अपने पैतृक गांव विदुथी आया था.

इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. पुदुकोट्टई जिला पुलिस ने बताया कि कुमार(35) को कल रात विदुथी गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इलाके से ली गयी सीसीटीवी फुटेज में वह नशे की हालत में प्रतिमा को नुकसान पहुंचाते हुये नजर आ रहा है. पेरियार के नाम से भी जाने जाने वाले ईवी रामास्वामी की प्रतिमा जिले के विदुथी गांव में19 मार्च को टूटी मिली थी.

मुख्यमंत्री ने नेताओं की प्रतिमाओं की तोड़फोड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और वेल्लोर एवं पुदुकोट्टई जिले में पेरियार की प्रतिमाओं के साथ हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं को‘ निंदनीय’ करार दिया. पुदुकोट्टई घटना का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पहुंच गये और मामला दायर किया गया. दोषी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें