धर्म को हमारे बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर समझते हैं : राहुल गांधी

चिकमंगलूर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि मैं श्रृंगेरी मठ गया, जो आदिशंकराचार्य की कर्मभूमि रही है, जहां बच्चों को धर्म की शिक्षा दी जाती है. एक 14 साल के बच्चे ने मुझसे कहा कि धर्म का अर्थ है-सत्यमेव जयते. अन्य बच्चों ने भी ऐसा ही कहा. आश्चर्यजनक यह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 5:19 PM


चिकमंगलूर :
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि मैं श्रृंगेरी मठ गया, जो आदिशंकराचार्य की कर्मभूमि रही है, जहां बच्चों को धर्म की शिक्षा दी जाती है. एक 14 साल के बच्चे ने मुझसे कहा कि धर्म का अर्थ है-सत्यमेव जयते. अन्य बच्चों ने भी ऐसा ही कहा. आश्चर्यजनक यह है कि धर्म को हमारे बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर समझते हैं.

उन्होंने चिकमंगलूर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने हमारी दादी इंदिरा गांधी की मदद तब की थी, जब उन्हें आपकी सख्त जरूरत थी. मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता हूं. उन्होंने 1978 में यहां से चुनाव लड़ा था. आपको जब भी मेरी जरूरत होगी मैं आपके लिए उपलब्ध हूं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन डोकलाम में हेलीपेड और एयरपोर्ट बना रहा है और प्रधामंत्री मोदी जी चुप हैं. मुझे इस बात का बहुत दुख है कि इराक में फंसे 39 आदमियों के मारे जाने की अब पुष्टि हो रही है. मेरी पूरी संवेदना उस परिवार के साथ है.
राहुल ने मूर्ति तोड़े जाने के मामले में भी नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि यह इस बात का सूचक है कि जो भी आरएसएस और भाजपा की विचारधार के विपरीत जायेगा उसे नष्ट कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version