बस के खाडी में गिरने से 13 लोगों की मौत, सात घायल
गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बस गिरने के बाद टुकडे टुकडे हो गई. उन्होंने बताया कि बस रिषिकेश […]
गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बस गिरने के बाद टुकडे टुकडे हो गई.
उन्होंने बताया कि बस रिषिकेश से घाट जा रही थी लेकिन जब वह अपने गंतव्य स्थल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर थी तो दोपहर करीब पौने एक बजे वह 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में सवार कई यात्री अब भी लापता हैं. उनका पता लगाने के लिए तलाश जारी है.
उन्होंने बताया कि इस बीच तलाशी एवं बचाव दलों ने सात घायल यात्रियों को क्षतिग्रस्त बस के बचे खुचे हिस्सों से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि यह बस गढवाल मोटर ओनर्स कंपनी की थी.बस में सवार अधिकतर यात्री घाट के रहने वाले बताए जाते हैं.