राहुल ने कर्नाटक के हासन में की रैली, कहा-भाजपा की बी ‘टीम” है देवगौड़ा की पार्टी
हासन : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जद (एस) को बुधवार को भाजपा की ‘बी’ टीम करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी. राहुल ने कहा, ‘जद (एस) के लोगों के पास करने के लिये सिर्फ एक ही काम है. वे भाजपा की बी टीम हैं. उन्होंने फैसला किया […]
हासन : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जद (एस) को बुधवार को भाजपा की ‘बी’ टीम करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी. राहुल ने कहा, ‘जद (एस) के लोगों के पास करने के लिये सिर्फ एक ही काम है. वे भाजपा की बी टीम हैं. उन्होंने फैसला किया है कि जो भी होता है होने दें, जो भी करने की आवश्यकता है उसे करें. भाजपा को जितायें.
पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा के लोकसभा क्षेत्र में एक रैली में राहुल ने कहा, ‘वे (जद एस) पीछे से भाजपा का समर्थन कर रहे हैं. वे महसूस करते हैं कि कर्नाटक की जनता नहीं जानेगी और वो नहीं समझ सकते हैं.’ राहुल कर्नाटक में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के तीसरे दौर के लिए यहां हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘कर्नाटक में सिर्फ एक पार्टी जीतने जा रही है, उसका नाम है कांग्रेस पार्टी.’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस की ए टीम, बी टीम, सी टीम, डी टीम, ई टीम को हाथ मिलाने दें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस जीतने जा रही है.’ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है.
जद (एस) और भाजपा ने इससे पहले 2006 में कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाया था. देवगौड़ा के पुत्र एचडी कुमारस्वामी तब मुख्यमंत्री बने थे और भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा उपमुख्यमंत्री बने थे. राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े समुदायों और पददलितों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा, ‘दूसरी तरफ, दूसरी पार्टियां हैं जो कर्नाटक का सारा धन अमीरों को देना चाहती हैं.’ उन्होंने कर्नाटक के लोगों से पिछले पांच साल में कर्नाटक में पारदर्शी सरकार देनेवाली पार्टी और भ्रष्टाचार में संलिप्त पार्टियों में से किसी एक को चुनने का आह्वान किया.