चुनाव आयोग से राहुल को क्लीन चिट
नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि वाराणसी या किसी अन्य मुद्दे पर फैसले पर चुनाव आयोग में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि ईसी ब्रह्मा वाराणसी पर तमाम फैसलों का हिस्सा थे. चुनाव आयोग के सभी फैसले सर्वसम्मति से हुए हैं. सीईसी वी एस संपत ने आयोग के खिलाफ दब्बूपन […]
नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि वाराणसी या किसी अन्य मुद्दे पर फैसले पर चुनाव आयोग में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि ईसी ब्रह्मा वाराणसी पर तमाम फैसलों का हिस्सा थे. चुनाव आयोग के सभी फैसले सर्वसम्मति से हुए हैं. सीईसी वी एस संपत ने आयोग के खिलाफ दब्बूपन के भाजपा के आरोपों को खारिज किया.
अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ पोलिंग बूथ में मतदान गोपनीयता के उल्लंघन करने का कोई मामला नहीं बनता. उन्होंने कहा कि राहुल जिस बूथ पर नजर आ रहे हैं, वहां का ईवीएम काम नहीं कर रहा था, इसलिए उनपर मतदान गोपनीयता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है.