संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हमारा संकल्प

छतरपुर (मप्र) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वर्तमान समय को अनूकूल बताते हुए बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना हमारा संकल्प है. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मऊसहानियां में महाराजा छत्रसाल की 52 फुट ऊंची प्रतिमा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 11:00 PM

छतरपुर (मप्र) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वर्तमान समय को अनूकूल बताते हुए बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना हमारा संकल्प है. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मऊसहानियां में महाराजा छत्रसाल की 52 फुट ऊंची प्रतिमा के अनावरण समारोह में आरएसएस प्रमुख भागवत ने यह बात कही.

इसे भी पढ़ें : 2018 में शुरू हो जायेगा राम मंदिर निर्माण:स्वामी

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण केवल एक इच्छा नहीं है, यह हमारा संकल्प है. उन्होंने वर्तमन समय को राम मंदिर निर्माण के लिए अनुकूल बताते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं, उन्हें भगवान राम के पद चिह्नों पर चलना चाहिए. भागवत ने कहा कि महाराज छत्रसाल एक बहादूर योद्धा थे तथा कुछ साथियों के साथ ही वह दुश्मन को पराजित कर देते थे.

उन्होंने इस अवसर पर महाराजा छत्रसाल और छत्रपति शिवाजी के संबंध को भी याद किया. मालूम हो कि छत्रसाल मध्ययुगीन भारतीय योद्धा थे, जिन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और बुंदेलखंड में अपना राज्य स्थापित किया था. वह पन्ना राज्य के संस्थापक थे.

Next Article

Exit mobile version