हैदराबाद : नरेन्द्र मोदी की जाति से जुडे मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हुए भाजपा ने आज कहा कि 1994 में छबीलदास मेहता सरकार ने मोध घांची को ओबीसी का दर्जा दिया था , गुजरात की वर्तमान सरकार ने नहीं, जैसा कि दावा किया जा रहा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने यहां कहा,25 जुलाई 1994 को गुजरात की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बक्सी आयोग की सिफारिशों के आलोक में मोध घांची को ओबीसी का दर्जा दिया था जिस जाति से नरेंद्र मोदी संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल तत्कालीन मेहता सरकार मेें मंत्री थे जिन्होंनेमोदी पर फर्जी ओबीसी का आरोप लगाया था.
नायडू ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस दावा करती है कि मोदी ने 2001 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति को ओबीसी का दर्जा दिया लेकिन हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हताशा में मोदी की जाति के विषय को अब उठाया है जब उसके सभी प्रयास विफल हो गए.