शिक्षकों के भय से छात्रा ने की थी खुदकुशी, आज स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन
नयी दिल्ली : एलकॉन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली के बाहर आज आक्रोशित अभिभावकों ने प्रदर्शन किया, कल इस स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षकों के डर से आत्महत्या कर ली थी, अभिभावकों की मांग है कि इस घटना की सीबीआई जांच करायी जाये. खबर लिखे जाने तक अभिभावकों का प्रदर्शन जारी था. […]
नयी दिल्ली : एलकॉन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली के बाहर आज आक्रोशित अभिभावकों ने प्रदर्शन किया, कल इस स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षकों के डर से आत्महत्या कर ली थी, अभिभावकों की मांग है कि इस घटना की सीबीआई जांच करायी जाये.
Delhi: Protest outside Ahlcon Public School in Mayur Vihar, Phase-I over suicide of a 15-year-old student, the deceased's parents were also present & demanded a CBI inquiry into the matter. pic.twitter.com/gHAQkxZva2
— ANI (@ANI) March 22, 2018
खबर लिखे जाने तक अभिभावकों का प्रदर्शन जारी था. ज्ञात हो कि कल इस स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके दो शिक्षकों ने उसे बहुत कम नंबर दिया था. लड़की के पिता का आरोप है कि उसके एसएसटी टीचर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे, मैंने उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया और उससे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, मैं खुद भी एक टीचर हूं. लेकिन मेरी बेटी बहुत डरी हुई थी, वह कहती थी उसे टीचर फेल कर देंगे और वही हुआ. उस टीचर की वजह से मेरी बेटी ने अपनी जान दे दी. कल इस संबंध में आरोपी दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.