16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Delhibudget2018: केजरीवाल सरकार ने पेश किया चौथा बजट, जानिए खास बातें

नयी दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को अपना महत्वाकांक्षी ग्रीन बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में इस बजट को पेश किया. उनका का यह चौथा बजट था. सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि आर्थिक असमानता की दर अमेरिका और रूस से […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को अपना महत्वाकांक्षी ग्रीन बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में इस बजट को पेश किया. उनका का यह चौथा बजट था. सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि आर्थिक असमानता की दर अमेरिका और रूस से आगे पहुंच गयी है. बजट बनाते वक्त इन सब बातों पर ध्यान देना जरूरी है. ब्रिक्स और सार्क देशों से भी कम पैसा हम शिक्षा और हेल्थ बजट पर खर्च करते हैं. उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत रोजगार की स्थिति पर चिंता जताते हुए की. आइए एक नजर डालते हैं बजट की खास बातों पर…
1. प्रस्तावित बजट 53 हजार करोड़ रुपये का है जिसका 13 फीसदी स्थानीय निकायों को दिया जाएगा.
2. पिछले 3 साल में बजट 30,900 करोड़ से बढ़कर 53,000 करोड़ तक पहुंचा.
3. स्वास्थ्य के लिए 6 हजार 729 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. मोहल्ला क्लीनिक के लिए 403 करोड़ रुपये दिये गये हैं.
4. सरकार मोहल्ला वैन क्लीनिक बनाएगी, जिसके लिए 16 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं.
5. स्वास्थ्य बीमा के लिए 100 करोड़ रुपये प्रस्तावित
6. दिल्ली में वाईफाई के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव बजट में रखा गया है.
7. निगम की टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए 1,000 करोड़ का बजट अलग से दिया जाएगा.
8. प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण, ट्रांसपोर्ट, PWD और ऊर्जा जैसे विभागों से 26 परियोजनाओं को जोड़ा गया है.
9. वित्त वर्ष 2018-19 में दिल्ली पहला राज्य होगा जहां रियल टाइम डाटा प्रदूषण के स्तर पर लगातार नजर बनाये रखने का काम करेगा. ग्रीन हाउस उत्सर्जन गैसों पर भी अध्ययन होगा.
10. प्रदूषण स्तर ठीक करने के लिए दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जाएंगे. अब तक 7.93 लाख पौधे लगाये जा चुके हैं, जबकि नागरिकों को साढ़े 3 लाख पौधे दिये गये हैं. आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन से मिलकर और पेड़ लगाये जाने का प्लान भविष्‍य में है. दिल्ली को कीकर मुक्त किया जाएगा.
11. दिल्ली के रेस्तरां में 5000 रुपये प्रति तंदूर की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इलेक्ट्रिक जेनेरेटर पर भी सहायता राशि सरकार देगी.
12. प्रदूषण स्तर जांचने के लिए 1,000 डिस्पले मीटर लगाये जाएंगे.
13. दिल्ली में 1,000 इलेक्ट्रिक बस सरकार सड़क पर उतारेगी. चीन के बाद इलेक्ट्रिक बसों का यह सबसे बड़ा बेड़ा होगा.
14. मेट्रो स्टेशन के पास 905 इलेक्ट्रिक फीडर बस भी जोड़ी जाएंगी.
15. ई-रिक्शा चालकों को सब्सिडी सरकार देगी.
16. दुपहिया वाहनों के लिए पॉलिसी सरकार बनाएगी.
17. सरकार टैक्सी पर भी कोई नियम ला सकती है जो पूरे दिन शहर में प्रदूषण बढ़ाती है.
18. बुराड़ी, सराएं काले खान और द्वारका में नये ब्रिज बनाये जाएंगे.
19. स्मार्ट कृषि योजना के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव बजट में है.
20. ग्रामीण विकास के लिए 694 करोड़ का प्रस्ताव इस बार बजट में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें