10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा संसदीय दल की बैठक में कल मोदी करेंगे पार्टी सांसदों, मंत्रियों के साथ चर्चा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पार्टी के सांसदों और मंत्रियों से भाजपा के नये मुख्यालय में मिलेंगे जिसमें आने वाले समय में विभिन्न चुनावों एवं पार्टी की गतिविधियों तथा सरकार के कामकाज पर चर्चा होगी .यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब इस वर्ष कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पार्टी के सांसदों और मंत्रियों से भाजपा के नये मुख्यालय में मिलेंगे जिसमें आने वाले समय में विभिन्न चुनावों एवं पार्टी की गतिविधियों तथा सरकार के कामकाज पर चर्चा होगी .यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब इस वर्ष कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होंगे.
भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता औपचारिक रूप से इसे सामान्य नियमित बैठक बता रहे हैं .लेकिन कुछ नेता इसे सामान्य नहीं मान रहे हैं .उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक में कुछ खास संदेश देना चाहते हैं, जो चुनाव से जुड़ा हो सकता है.आमतौर पर संसद सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक हर मंगलवार को संसद भवन में होती है.
पर इस मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक नहीं हुई क्योंकि शुक्रवार को यह बैठक पार्टी के नए कार्यालय में बुलाई गई है .इस बैठक का महत्व गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव में पार्टी की पराजय की पृष्ठभूमि में भी बढ़ जाता है .बिहार के एक लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.इससे पहले राजस्थान में दो संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था .
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जबकि फूलपुर सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे.इनके इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराये गए थे .मध्यप्रदेश में भी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन से जुड़े विविध आयामों पर बैठक में चर्चा हो सकती है.प्रधानमंत्री मोदी पहले कई अवसरों पर पार्टी सांसदों से अपने क्षेत्र में जाने और सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जनता से संवाद करने को कह चुके हैं .इस संबंध में टिफिन बैठक का सुझाव भी सामने आया है.
इसके अलावा केंद्र सरकार के चार साल भी पूरे होने जा रहे हैं, उससे पहले पार्टी सांसदों को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार में लगने के लिए कहा जा सकता है.केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न और संसदीय कामकाज को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है .पहली बार भाजपा के संसदीय दल की बैठक दीनदयाल उपाध्याय रोड पर बने नए कार्यालय में होगी.इसका उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी के नेताओं से कहा था कि वे कार्यालय में समय बिताएं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें