फेसबपुक पर BFF लिखने से अकाउंट सेफ होने का संदेश हो रहा है वायरल, जानें सच

नयी दिल्ली : फेसबुक के डाटा चोरी की खबर के बाद एक अफवाह फैल गयी है. लोगों को बताया जा रहा है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका अकाउंट सुरक्षित है या नहीं. फेसबुक पर फरजी खबरें , फरजी वीडियो वायरल होते रहते हैं. बगैर जाने पहचाने कई बार इसे लोग शेयर करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 9:57 AM

नयी दिल्ली : फेसबुक के डाटा चोरी की खबर के बाद एक अफवाह फैल गयी है. लोगों को बताया जा रहा है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका अकाउंट सुरक्षित है या नहीं. फेसबुक पर फरजी खबरें , फरजी वीडियो वायरल होते रहते हैं. बगैर जाने पहचाने कई बार इसे लोग शेयर करते हैं.

फेसबुक पर मैसेज वायरल हो रहा है कि सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आपके अकाउंट को सेफ रखने के लिए BFF बनाया है. इससे आप जान सकते हैं कि आपका अकाउंट सेफ है या नहीं. अगर ये लिखते के साथ ही कंटेंट हरे रंग में बदल गया तो आपका अकाउंट सेफ है लेकिन अगर नहीं बदला तो आपका अकाउंट खतरे में है.
कई लोग इस मैसेज को शेयर कर रहे हैं. यह वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत है और भ्रम फैलाने वाला है. हाल में ही फेसबुक ने कई ऐसे शब्द जो ज्यादा इस्तेमाल होते हैं उन्हें अलग डिजाइन दिया है. बधाई, शुभकामनाएं, जैसे शब्द लिखने पर केसरिया रंग आता है . ठीक उसी तरह BFF का अर्थ ‘बेस्ट फ्रेंड फॉरऐवर’ होता है. अगर आपका कोई दोस्त बहुत करीब है तो उसके लिये यह लिखते

Next Article

Exit mobile version