शिमला में सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, मध्यरात्रि में दिल्ली लाया गया
शिमला : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को कल मध्यरात्रि में बेचैनी की शिकायत होने के बाद दिल्ली ले लाया गया. वह छरबरा में अपना निर्माणाधीन मकान देखने आयी थीं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष यहां अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ आयी थीं. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज( आईजीएमसी) अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश […]
शिमला : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को कल मध्यरात्रि में बेचैनी की शिकायत होने के बाद दिल्ली ले लाया गया. वह छरबरा में अपना निर्माणाधीन मकान देखने आयी थीं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष यहां अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ आयी थीं. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज( आईजीएमसी) अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद ने बताया कि सोनिया गांधी के साथ मौजूद एक डॉक्टर ने एंबुलेंस की व्यवस्था करने के संबंध में फोन किया था.
डॉक्टर चंद ने बताया कि शीघ्र ही वह अपने कार से निकल गयीं और डॉक्टरों की एक टीम रास्ते में उनसे मिली. दिल्ली जाने के दौरान रास्ते में वह कुछ देर के लिए पंचकुला में रूकीं. डॉक्टर चंद चंड़ीगढ़ तक सोनिया गांधी के साथ थे. उन्होंने बताया कि संप्रग अध्यक्ष की हालत स्थिर है.
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार रात लगभग 11.15 बजे उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल पीजीआईएमईआर में भरती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बाद में देर रात वे वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं. वर्ष 2011 में अमेरिका में सोनिया गांधी का अॅापरेशन हुआ था, जिसके बाद वे कई बार इलाज के लिए अमेरिका गयीं थीं. स्वास्थ्य कारणों से ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा है.