श्रीनगर : आज ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ के मौके पर जम्मू -कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया आंद्राबी ने यहां इस दिवस का आयोजन किया. इस मौके पर आसिया ने कहा कि हमारे लिये इंसान या तो मुसलमान होता है या फिर काफिर. पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. पाकिस्तान का निर्माण राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं बल्कि इस्लाम के आधार पर हुआ है, यानी के धर्म आधार पर. इसलिए आसिया आंद्राबी ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पाकिस्तान नेशनल डे का आयोजन करवाया, जिसमें कई अलगावादी सोच के लोग शामिल हुए.
For us people are either Muslims or 'kaafirs' & a Muslim's country is Pakistan. Pakistan was not formed on basis of a nationality, Islam is the basis of its foundation: Asiya Andrabi (center) on Pakistan National Day in #JammuAndKashmir's Srinagar. pic.twitter.com/7znjj2MAQ0
— ANI (@ANI) March 23, 2018