अलगाववादी नेता आसिया आंद्राबी ने फिर की पाकिस्तानपरस्ती, कहा इंसान या तो मुसलमान होता है या काफिर

श्रीनगर : आज ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ के मौके पर जम्मू -कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया आंद्राबी ने यहां इस दिवस का आयोजन किया. इस मौके पर आसिया ने कहा कि हमारे लिये इंसान या तो मुसलमान होता है या फिर काफिर. पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. पाकिस्तान का निर्माण राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 11:50 AM


श्रीनगर :
आज ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ के मौके पर जम्मू -कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया आंद्राबी ने यहां इस दिवस का आयोजन किया. इस मौके पर आसिया ने कहा कि हमारे लिये इंसान या तो मुसलमान होता है या फिर काफिर. पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. पाकिस्तान का निर्माण राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं बल्कि इस्लाम के आधार पर हुआ है, यानी के धर्म आधार पर. इसलिए आसिया आंद्राबी ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पाकिस्तान नेशनल डे का आयोजन करवाया, जिसमें कई अलगावादी सोच के लोग शामिल हुए.

इस अवसर पर आसिया ने पाकिस्तान परस्ती का सबूत देते हुए उनके पक्ष में भाषणबाजी की और पाकिस्तानी झंडे को लहराया. इससे पहले भी आसिया कई बार पाकिस्तान के पक्ष में भाषणबाजी कर चुकी हैं.गौरतलब है कि आज पाकिस्तान नेशनल डे है, यानी कि यौमे ए पाकिस्तान. आज ही के दिन वर्ष 1956 में पाकिस्तान में वहां का संविधान लागू हुआ था. आज वहां सार्वजनिक अवकाश होता है.

Next Article

Exit mobile version