RBI के पूर्व गवर्नर राजन का सरकार पर बड़ा वार, विश्वविद्यालयों में किसी को भी ‘राष्ट्र विरोधी’ बताकर चुप नहीं कराना चाहिए

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कहा है कि विश्वविद्यालय ऐसे ‘सुरक्षित स्थल’ होने चाहिए, जहां बहस और चर्चाएं चलती रहें. किसी को भी ‘राष्ट्र विरोधी’ बताकर चुप नहीं कराया जाये. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में हर किस्म के विचार प्रवाह को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. राजन ने कहा, ‘हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 9:13 AM

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कहा है कि विश्वविद्यालय ऐसे ‘सुरक्षित स्थल’ होने चाहिए, जहां बहस और चर्चाएं चलती रहें. किसी को भी ‘राष्ट्र विरोधी’ बताकर चुप नहीं कराया जाये. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में हर किस्म के विचार प्रवाह को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

राजन ने कहा, ‘हमें विश्वविद्यालयों का ऐसे स्थान के रूप में सम्मान करना चाहिए, जहां विचारों पर चर्चा होती हो. जहां आप अन्य पक्ष को यह कहकर चुप नहीं कराते हों कि आपको इस तरह बोलने का अधिकार नहीं है या आप राष्ट्र विरोधी हो.’

Next Article

Exit mobile version