राहुल गांधी के साथ छात्रा ने कुछ यूं ली सेल्फी, देखें वीडियो

बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नोटबंदी एक गलती थी. नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ, जिस तरह से नोटबंदी की गई मुझे उससे दिक्कत है. आरबीआइ गवर्नर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 11:08 AM

बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नोटबंदी एक गलती थी. नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ, जिस तरह से नोटबंदी की गई मुझे उससे दिक्कत है. आरबीआइ गवर्नर, चीफ इकॉनमिक अडवाइजर, वित्त मंत्री को इसकी जानकारी होनी चाहिए थी.

पीएनबी घोटाले को लेीकर राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी ने बैंकों के 22,000 करोड़ रुपये ले लिये. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यदि आप जैसी युवा महिलाओं को 22,000 रुपये दिये गये होते तो कितना व्यापार तैयार होता. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. जिनके पास स्कील है उन्हें भी रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है. यहां समस्या यह है कि 15 से 20 लोगों के पास देश का अधिकतर पैसा है.

आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्‍य का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल शनिवार को मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन किये और मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज में छात्राओं से बात की.

राहुल के साथ सेल्फी
मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज में छात्राओं से बातचीत के क्रम में ए‍क छात्रा खड़ी हुई. उसके हाथ में माइक थमाया गया. इस छात्रा ने राहुल से कहा कि सर मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहती हूं… मैं आपके साथ सेल्फी लेना चाहती हूं! यह सुनते ही राहुल उसकी ओर बढ़े और उक्त छात्रा के साथ सेल्फी ली. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. आप भी देखें वीडियो…

Next Article

Exit mobile version