13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में रास चुनाव का किला फतह करने के बाद अमित शाह का नया टार्गेट, नॉर्थ-ईस्ट की 21 सीटें जीतेंगे

गुवाहाटी : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का किला फतह करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अब एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है. वह यह कि इस चुनाव में बाद अगले आम चुनाव में उनकी नजर नार्थ-ईस्ट की 25 संसदीय सीटों में 21 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया […]

गुवाहाटी : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का किला फतह करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अब एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है. वह यह कि इस चुनाव में बाद अगले आम चुनाव में उनकी नजर नार्थ-ईस्ट की 25 संसदीय सीटों में 21 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है. खबरों में कहा जा रहा है कि अगले आम चुनावों के लिए कमर कसते हुए शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पूर्वोत्तर से 25 संसदीय क्षेत्रों में से 21 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है.

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव : 59 सीटों में 28 पर भाजपा का कब्जा, यूपी में योगी ने दिखाया जोर, शरद के उम्मीदवार भी जीते

भाजपा के बूथ इकाई प्रमुखों की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा है. रैली में शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव के लिए मैं लक्ष्य तय करना चाहता हूं. पूर्वोत्तर की 25 सीटों में से हम 21 से अधिक सीटों पर जीतना चाहते हैं. शाह ने कहा कि मिजोरम को छोड़कर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में एनईडीए (नॉर्थ- ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस) घटकों का शासन है. इसलिए आप सभी को इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने क्षेत्र से आठ सीटें जीती थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा को पूर्वोत्तर से अधिक से अधिक सीटें जीतने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्र में विकास के कार्यों को जारी रखा जाये. पार्टी प्रमुख ने असम इकाई से यह भी कहा कि वह नेटवर्क का विस्तार करे और ‘पन्ना प्रमुख’ या मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने का प्रभारी नियुक्त करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें