जेएनयू प्रोटेस्ट मार्च में महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली : कल जेएनयू प्रोटेस्ट मार्च के दौरान एक महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में आज दिल्ली के पत्रकारों ने पुलिस हेडक्वार्टर्स के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों की तीखी बहस भी हुई. विरोध स्वरूप पत्रकारों ने अपने कैमरे को जमीन पर रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 5:19 PM

नयी दिल्ली : कल जेएनयू प्रोटेस्ट मार्च के दौरान एक महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में आज दिल्ली के पत्रकारों ने पुलिस हेडक्वार्टर्स के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों की तीखी बहस भी हुई. विरोध स्वरूप पत्रकारों ने अपने कैमरे को जमीन पर रख दिया और अपना विरोध जताया.

गौरतलब है कि कल एक महिला पत्रकार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि जेएनयू प्रोटेस्ट के दौरान दिल्ली कैंट के स्टेशन हाउस आफिसर ने उनके साथ छेड़छाड़ की. बाद में दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत को जांच के लिए विजिलेंट ब्रांच को सौंप दिया. एक महिला फोटोग्राफर के साथ भी एक महिला पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की. महिला फोटोग्राफर का आरोप है कि उन्होंने मेरा कैमरा वापस नहीं किया. मैंने उनसे कहा भी कि मैं मीडिया से हूं लेकिन उन्होंने मुझे धकेल कर बाहर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version