18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रानिक तराजू में भी डंडी मार रहे व्यापारी, किसानों को लगा रहे चूना, जानें…!

झाबुआ : इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर तौलेजा रहे सामान पर व्यापारी रिमोट के जरिये डंडी मारने लगे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके. ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम सारंगी में कल उस वक्त सामने आया, जब इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर तौलेजा रहे एक किसान द्वारा बेचे […]

झाबुआ : इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर तौलेजा रहे सामान पर व्यापारी रिमोट के जरिये डंडी मारने लगे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके. ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम सारंगी में कल उस वक्त सामने आया, जब इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर तौलेजा रहे एक किसान द्वारा बेचे जा रहे 50-50 किलोग्राम से भरी गेहूं की बोरियों का वजन कुछ व्यापारियों ने कथित तौर पर रिमोट के जरिये 45-45 किलोग्राम कर दिया.

इस प्रकार हर 50 किलोग्राम पर पांच-पांच किलोग्राम गेहूं की चपत किसान को लगा दी, जो कि उसने कड़ी मेहनत से पैदा किया था. इस संबंध में ठगी करने के आरोप में पांच व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है. बाकी चार फरार हैं.

पेटलावद थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवारको बताया कि कसारबर्डी गांव का फरियादी प्रेम सिंह डामर गेहूं बेचने शुक्रवार को सारंगी के अनाज व्यापारी ऋषभ बंबोरी की दुकान पर गया. घर से निकलने के पहले उसने गेहूं तौले थे, तब वजन 15 क्विंटल था. लेकिन व्यापारी की दुकान पर पूरा गेहूं तौलने पर हर 50 किलाग्राम की बोरी में 5-5 किलोग्राम गेहूं कम निकल रहा था.

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार व्यापारी ऋषभ हर बोरी की तौल पर बार-बार अपनी जेब में हाथ डाल रहा था. इस पर प्रेम सिंह को शक हुआ और उसने व्यापारी से पूछ लिया कि बार-बार जेब में हाथ क्यों डाल रहे हो. व्यापारी ने जेब में चाबी का छल्ला होने की बात कही.

ठाकुर ने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और अन्य किसान भी दुकान पर इकट्ठा हो गये. उन्होंने बताया कि व्यापारी के जेब की जांच की गयी तो उसमें चाबी का छल्ला नहीं, बल्कि एक रिमोट निकला, जो इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से जुड़ा था और उसे संचालित कर रहा था. हर बार बटन दबाने पर तौल कांटे पर रखी गेहूं की बोरी का वजन 5 किलोग्राम कम कर रहा था.

इससे व्यापारियों एवं वहां मौजूद किसानों में विवाद हो गया. ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी व्यापारी ऋषभ बंबोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, चार अन्य व्यापारी सुनील बंबोरी, राकेश बंबोरी, मोहन बंबोरी और अनिल बंबोरी घटनास्थल से भाग गये, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

उन्होंने कहा कि पेटलावद थाने में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 506, 34, 294, 3 (1) एवं एससी-एसटी एक्ट के साथ-साथ विधिक विज्ञान माप अधिनियम 2009 की धारा 30 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ठाकुर ने बताया की आरोपी की दुकान से मंडी के अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा और रिमोट भी जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें