छेड़छाड़ के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

नयी दिल्ली : विभिन्न मीडिया संगठनों से संबद्ध पत्रकारों के एक समूह ने रविवार को यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. शुक्रवार को दो पत्रकारों ने अलग अलग शिकायतें की थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 6:36 PM

नयी दिल्ली : विभिन्न मीडिया संगठनों से संबद्ध पत्रकारों के एक समूह ने रविवार को यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. शुक्रवार को दो पत्रकारों ने अलग अलग शिकायतें की थीं.

उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा आयोजित किये गये विरोध प्रदर्शन मार्च के दौरान उनमें से एक के साथ छेड़छाड़ की गयी, जबकि दूसरे को पीटा गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए शुक्रवार को लक्ष्मी बाई नगर में संजय झील के पास उनपर लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार की.

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, इंडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प्स, प्रेस एसोसियेशन और फेडरेशन ऑफ प्रेस क्लब्स इन इंडिया द्वारा जारी किये एक संयुक्त बयान में दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गयी है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस आयुक्त से अपनी शिकायतें सुनने की भी मांग की.

प्रदर्शन कर रही एक पत्रकार ने कहा, ‘कल जो कुछ हुआ वह ना केवल स्तब्ध करने वाला है बल्कि डरावना भी है. यह शहर में कानून- व्यवस्था लागू करने वाले पुलिस बल में अनुशासन की कमी को दिखाता है. यह खासकर महिला संवाददाताओं के लिए बदतर है.’

Next Article

Exit mobile version