छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया विस्फोट, चार पुलिसकर्मी घायल
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को एक आईईडी में हुए विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के चार जवान घायल हो गये. हमले के पीछे नक्सलियों का हाथ होने का शक है. पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि विस्फोट फुलबागड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में सिरसेत्ती गांव के पास एक जंगल […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को एक आईईडी में हुए विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के चार जवान घायल हो गये. हमले के पीछे नक्सलियों का हाथ होने का शक है. पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि विस्फोट फुलबागड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में सिरसेत्ती गांव के पास एक जंगल में हुआ.
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाकर्मी एक नक्सल रोधी अभियान चला रहे थे, उसी समय यह विस्फोट किया गया. डीआरजी प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा है. सुंदरराज ने कहा, ‘विस्फोट में डीआरजी के चार जवान घायल हो गये.’
उन्होंने बताया कि इलाके में दूसरे सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया और घायल जवानों को बाहर निकालने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. इससे पहले गत 13 मार्च को जिले में नक्सलियों के एक दूसरे हमले में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गये थे.