21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने चीन को चेताया, सीमा पर कोई बदलाव फिर डोकलाम जैसे हालात पैदा करेगा

बीजिंग: भारतीय राजदूत ने आगाह किया है कि भारत-चीन सीमा पर यथास्थिति बदलने की किसी भी कोशिश से डोकलाम जैसा एक और संकट उत्पन्न हो सकता है लेकिन उनका कहना है कि डोकलाम गतिरोध क्षेत्र में ‘‘कोई बदलाव नहीं’ आया है. हालांकि, पीएलए संवेदनशील इलाके से काफी दूरी पर अपने सैनिकों का जमावड़ा कर सकता […]

बीजिंग: भारतीय राजदूत ने आगाह किया है कि भारत-चीन सीमा पर यथास्थिति बदलने की किसी भी कोशिश से डोकलाम जैसा एक और संकट उत्पन्न हो सकता है लेकिन उनका कहना है कि डोकलाम गतिरोध क्षेत्र में ‘‘कोई बदलाव नहीं’ आया है. हालांकि, पीएलए संवेदनशील इलाके से काफी दूरी पर अपने सैनिकों का जमावड़ा कर सकता है. चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने कहा कि पिछले साल के समाधान के बाद डोकलाम गतिरोध क्षेत्र में ‘‘कोई बदलाव नहीं’ आया है. उन्होंने संकट के लिए चीन को दोष देते हुए कहा कि उसने ‘‘यथास्थिति’ बदलने की कोशिश की जिससे यह गतिरोध उत्पन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि चीन ने सिक्किम खंड के डोकलाम में सड़क निर्माण की गतिविधियां रोकने पर सहमति जतायी जिसके बाद 73 दिनों तक चला गतिरोध पिछले साल 28 अगस्त को समाप्त हो गया.

बंबावले ने कहा कि डोकलाम में आज कोई तब्दीली नहीं हो रही है. वह इन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे कि चीनी सेना ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचा निर्माण कार्य तेज कर दिया है. भारतीय राजदूत ने हांगकांग से प्रकाशित दैनिक ‘साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि शायद चीनी पक्ष ज्यादा सैनिकों को रखने के लिए ज्यादा सैन्य बैरक बना रहा हो, लेकिन वह जगह संवेदनशील क्षेत्र से खासा पीछे है. बंबावले ने कहा, ‘‘ये चीजें हैं जिन्हें करने के लिए आप आजाद हैं और हम भी करने के लिए आजाद हैं क्योंकि आप इसे अपने क्षेत्र के अंदर कर रहे हैं और हम क्षेत्र के अंदर कर रहे हैं.’

भारतीय सैनिकों ने उत्तरपूर्व के राज्यों को जोड़ने वाले भारत के तंग गलियारे ‘चिकन नेक’ इलाके के निकट सड़क बनाने से अपने चीनी समकक्षों को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था. इस इलाके पर भूटान का भी दावा है. हाल की रिपोर्टों में कहा गया है कि चीनी सेना डोकलाम क्षेत्र में अपनी दिक्कतों का समाधान करने या भारतीय सेना को चतुराई से मात देने का प्रयास कर रही है. बंबावले ने चीन के सैनिकों को सड़क का निर्माण करने से रोकने के भारत के फैसले का बचाव किया और कहा कि यथास्थिति को बदलने का कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कोई यथास्थिति को बदलेगा तो इससे डोकलाम जैसे हालात बन जाएंगे. चीन की सेना ने डोकलाम इलाके में यथास्थिति में बदलाव किया और इस पर भारत ने प्रतिक्रिया दी. चीनी सेना द्वारा यथास्थिति में बदलाव के प्रति यह हमारी प्रतिक्रिया थी.’

बंबावले ने अपनी पहले की ये टिपण्णियां भी दोहराईं कि चीन को भारतीय सीमा के पास के इलाके में यथास्थिति नहीं बदलना चाहिए और संवेदनशील इलाकों में अपनी योजना के बारे में पहले ही भारत को सूचना देनी चाहिए. भारतीय राजदूत ने कहा, ‘‘इस अर्थ में कि अगर चीनी सेना कोई सड़क बनाने वाली है तो उसे अवश्य ही हमें बताना चाहिए कि हम सड़क बनाने जा रहे हैं. अगर हम इससे सहमत नहीं होंगे तो हम जवाब दे सकते हैं कि, देखें, आप यथास्थिति बदल रहे हैं. कृपया ऐसा नहीं करें. यह बहुत-बहुत संवेदनशील इलाका है.’ डोकलाम गतिरोध के दौरान चीन ने दावा किया था कि उसने भारत को अपनी योजनाओं के बारे में बताया था. इस गतिरोध से सबक लेने के मामले में उन्होंने 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा का नक्शा बनाने का आह्वान किया जिससे चीन ने मना कर दिया. बंबावले ने कहा, ‘‘भारत चीन सीमा अपरिसीमित है और अचित्रांकित है. सो, हमें इसे चित्रांकित और परिसीमित करने के लिए एक-दूसरे से बात करनी चाहिए जिसका मतलब सीमा-रेखा खींचना है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अब पिछले 30 साल से भारत-चीन सीमा पर एक भी गोली नहीं दागी गयी, जो दिखाता है कि हम अमन और शांति बनाए रखने में कामयाब रहे. डोकलाम घटना, बहुत ही गंभीर घटना के दौरान भी, कोई गोलीबारी नहीं हुई. हम अमन और शांति बनाए रखने में कामयाब रहे.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों को मसले के हल के लिए और आगे बढ़ना चाहिए. बंबावले ने कहा, ‘‘मसले को वास्तव में हल करने के लिए हमें और आगे बढ़ने की जरूरत है, जो सीमा रेखा खींचना है. भारत और चीन के बीच सीमा खासी लंबी है, मोटे तौर पर 3500 किलोमीटर लंबी है. अमन-शांति बनाए रखने के हिसाब से कुछ ख्रास इलाके हैं, कुछ खास सेक्टर हैं जो बहुत संवेदनशील हैं जहां हमें यथास्थिति नहीं बदलनी चाहिए. अगर कोई यथास्थिति बदलता है तो उससे डोकलाम जैसी स्थिति बनेगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘चीनी सेना ने डोकलाम इलाके में यथास्थिति बदली और इसलिए भारत ने इसपर प्रतिक्रिया की.’ उन्होंने जोर दिया कि इस पर दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संवाद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शिरकत करने चीन जाएंगे. इस दौरान उनके और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच ‘‘निश्चित तौर’ पर द्विपक्षीय बातचीत होगी.

बंबावले ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह और महीने में हमारी सिलसिलेवार बैठकें होगी.’ साथ ही कहा कि दोनों देशों के सीमा अधिकारी भी वार्ता करेंगे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा कि वह अगले महीने चीन का दौरा करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें