अब नरेंद्र मोदी ऐप पर हंगामा, राहुल गांधी का ट्वीट- मैं नरेंद्र मोदी, आपका डेटा अमेरिकी कंपनियों को दे रहा हूं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हैंडल किये जा रहे नमो ऐप को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस ने नमो ऐप की मदद से भारतीयों के निजी डेटा को लीक करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन भी चलाया जा रहा है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 1:28 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हैंडल किये जा रहे नमो ऐप को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस ने नमो ऐप की मदद से भारतीयों के निजी डेटा को लीक करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन भी चलाया जा रहा है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि मैं नरेंद्र मोदी, आपके सारे डेटा अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को देता हूं.

रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और नमो ऐप पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, ‘हाय! मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं…जब आप मेरे आधिकारिक ऐप में साइनअप करते हैं तब मैं आपका सारा डेटा अमेरिकी कंपनियों को अपने दोस्तों को दे देता हूं… दरअसल, आरोप लगाया जा रहा है कि नमो ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की निजी जानकारियां बिना उनकी मंजूरी के अमेरिकी कंपनी के साथ शेयर की जा रही हैं.

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी और भाजपा को घेरने का काम किया है. एक ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रोफाइल बनाने वालों की निजी जानकारियां ‘क्लेवर टैप’ नाम की अमेरिकी कंपनी को सौंपी जा रही है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए सोशल मीडिया पर नमो ऐप डिलीट करने का अभियान चलाया है. राहुल गांधी ने इस मामले को नहीं दिखाने का आरोप लगाकर मीडिया की भी आलोचना की है.

यहां चर्चा कर दें कि नरेंद्र मोदी ऐप ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध है. गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट जानकारी के अनुसार अबतक इसे 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है.

Next Article

Exit mobile version