सिर्फ प्राइवेट इंजीनियरिंग ही नहीं IIT का भी घट रहा है क्रेज, खाली सीटों की संख्या में वृद्धि
नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2013 से बीते पांच साल में आईआईटी संस्थानों में खाली रहने वाली सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आईआईटी बीएचयू में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं. वर्ष 2014 को छोड़ कर बीते पांच बरस में प्रमुख संस्थानों में खाली रहने […]
नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2013 से बीते पांच साल में आईआईटी संस्थानों में खाली रहने वाली सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आईआईटी बीएचयू में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं. वर्ष 2014 को छोड़ कर बीते पांच बरस में प्रमुख संस्थानों में खाली रहने वाली सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति है.
इस वजह से मंत्रालय को एक पैनल का गठन करना पड़ा, जिसने मुद्दे से निपटने के लिए कई सिफारिशें की हैं. गत वर्ष गठित की गई समिति ने इस साल शुरू में अपनी रिपोर्ट जमा की. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सभी आईआईटी में करीब 11,000 सीटें हैं. जिनमें 2013 से 274 सीटें खाली पड़ी हैं. जिनमें 2013 में 15, 2014 में पांच, 2015 में 39, 2016 में 96 और 2017 में 121 खाली सीटें शामिल हैं.