नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बगैर जानकारी साझा करने को लेकर उन पर हमला बोला.
राहुल ने इस खबर को दबाने का मीडिया पर आरोप भी लगाया. प्रधानमंत्री पर राहुल का हमला मीडिया में आई एक खबर पर आधारित है जिसमें एक फ्रांसीसी हैकर ने आरोप लगाया है कि उनके आधिकारिक ऐप-‘ नमो ऐप’ – से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बगैर उनके बारे में जानकारी चुराई गई.
राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘सुनिये, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक ऐप पर साइन अप करियेगा, तब मैं अमेरिकी कंपनियों में अपने दोस्तों को आपकी सारी जानकारी दे दूंगा.
Hi! My name is Narendra Modi. I am India's Prime Minister. When you sign up for my official App, I give all your data to my friends in American companies.
Ps. Thanks mainstream media, you're doing a great job of burying this critical story, as always.https://t.co/IZYzkuH1ZH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2018
ट्वीट में उन्होंने‘ जानकारी चोरी का आरोप प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचा’ शीर्षक वाली खबर को भी संलग्न किया है. वहीं, भाजपा ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से उसे कुछ और बेहतर चीज की उम्मीद नहीं थी. इसने यह भी कहा कि जानकारी का उपयोग‘ थर्ड पार्टी सर्विस’ का उपयोग करते हुए सिर्फ विश्लेषण में किया गया, जैसा कि‘ गूगल एनालिक्टस’ करता है.
बीजीपे4 इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, हम इस अवसर का उपयोग राहुल गांधी को इस बात के लिए प्रोत्साहित करने में करेंगे कि वह भारत में हो रही अच्छी चीजों से खुद को अवगत रखें. पार्टी ने इस विषय पर कई ट्वीट किये.
भाजपा ने कहा कि राहुल के झूठों के उलट तथ्य यह है कि जानकारी का उपयोग‘ थर्ड पाटी सर्विस’ का उपयोग करते हुए सिर्फ विश्लेषण में किया गया, ठीक उसी तरह जैसे कि गूगल एनालिटिक्स करता है. उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी का विश्लेषण उपयोगकर्ता को सर्वाधिक प्रासंगिक विषय वस्तु की पेशकश करने में किया जाता है.
इसने कहा कि ऐप उपयोगकर्ताओं को किसी इजाजत या डेटा के बगैर गेस्ट के रूप में पहुंचने की इजाजत देता है. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी की नरेंद्र मोदी से कोई समानता नहीं है. लेकिन नमो ऐप के बारे में उनका भय देखना बहुत दिलचस्प है.
जब परसों # डिलेटनमोऐप ट्रेंड कराने की कोशिश की गई, तब नमो ऐप का डाउनलोड बढ़ गया. राहुल ने अपने ट्वीट में मीडिया पर भी हमला बोला और कहा, शुक्रिया मुख्यधारा की मीडिया, सदा की तरह आप इस अहम खबर को दबाने का एक महान कार्य कर रहे.
गौरतलब है कि डेटा चोरी और कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाओं के उपयोग को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप- प्रत्यारोप चल रहा। दरअसल, कैम्ब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के डेटा का इस्तेमाल करने का आरोप है.