एनएमसी विधेयक से आइएमए नाखुश डॉक्टर दो अप्रैल से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

नयी दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग( एनएमसी) विधेयक पर संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को खारिज कर दिया है. दो अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है. आइएमए देश में निजी चिकित्सकों का सबसे बड़ा निकाय है. यह फैसला रविवार को दिल्ली में आयोजित महापंचायत में लिया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 5:18 AM
नयी दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग( एनएमसी) विधेयक पर संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को खारिज कर दिया है. दो अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है. आइएमए देश में निजी चिकित्सकों का सबसे बड़ा निकाय है.
यह फैसला रविवार को दिल्ली में आयोजित महापंचायत में लिया गया, जिसमें देश भर के 25,000 से अधिक डॉक्टर जुटे. संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि चिकित्सकों के लिए देश के अंदर काम करने की न्यूनतम अनिवार्य अवधि तय की जाये.
अमूमन देखा जा रहा है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अवसर मिलते ही देश छोड़कर चले जाते हैं. प्रो रामगोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने ये सिफारिशें की हैं.

Next Article

Exit mobile version