20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक दौरे पर अमित शाह, लिंगायत व दलित वोटों पर नजर, शुरू किया मठों का दौरा

बेंगलुरु: भारतीयजनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाहआज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे परहैंऔर इस दौरान वह लिंगायत और दलित समुदाय से जुड़े मठों का दौरा कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का यह दौरा अहम है. अमित शाह आज टुमकुर के सिद्धगंगा मठ […]

बेंगलुरु: भारतीयजनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाहआज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे परहैंऔर इस दौरान वह लिंगायत और दलित समुदाय से जुड़े मठों का दौरा कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का यह दौरा अहम है. अमित शाह आज टुमकुर के सिद्धगंगा मठ पहुंचे और वहां श्री श्री शिव कुमार जी से आशीर्वाद लिया. अमित का अन्य लिंगायत व दलित मठ जाने का भी कार्यक्रम है.

भाजपा ने इस संबंध में बयान जारी कर बताया कि मठों का दौरा करने के अलावा अमित शाह किसानों और व्यवसायियों की सभा को भी संबोधित करेंगे, एक रोड शो निकालेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सिद्धारमैया सरकार द्वारा लिंगायतों को अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय का दर्जा देने के निर्णय के बाद शाह का पवित्र स्थलों का दौरा करने और गुरुओं से मुलाकात करने को इस संदर्भ में देखा जा रहा है कि समुदाय अब भी भाजपा का समर्थन कर रहा है.

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस सरकार का निर्णय भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाना है. भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.वे अगड़ों में शुमार लिंगायतसमुदाय से आते हैं, जिनकी राज्य में सर्वाधिक आबादी है. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में इस समुदाय का 100 सीटों पर निर्णायक वोट है. यह भी धारणा रही है कि कर्नाटक में लिंगायतों के समर्थन से ही पहली बार भाजपा की सरकार बनी थी.

अमित शाह मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाएंगे जो परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है. वह बेक्किनकल, सिरगेरे और मुरुगा सहित कई मठों का दौरा करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पिछले कई महीनों से कर्नाटक के आक्रामक चुनाव अभियान में लगे हैं, ताकि वे कांग्रेस के कब्जे वाले इस राज्य पर कब्जा कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें