डेटा लीक : ऐप डिलीट कर खुद फंस गयी कांग्रेस, BJP हुई हमलावर

नयी दिल्ली : डेटा लीक की खबर आने के बाद भाजपा को घेर रही कांग्रेस खुद बैकफुट पर नजर आ रही है. सोमवार सुबह बीजेपी पर डेटा लीक का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने पार्टी का ऐप प्ले स्टोर से हटा लिया है. ऐप डिलीट होने के साथ ही बीजेपी कांग्रेस के खिलाफआक्रमक हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 3:27 PM

नयी दिल्ली : डेटा लीक की खबर आने के बाद भाजपा को घेर रही कांग्रेस खुद बैकफुट पर नजर आ रही है. सोमवार सुबह बीजेपी पर डेटा लीक का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने पार्टी का ऐप प्ले स्टोर से हटा लिया है. ऐप डिलीट होने के साथ ही बीजेपी कांग्रेस के खिलाफआक्रमक हो गयी है.

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की पार्टी की ऐप लोगों की अनुमति के बिना उनका डाटा सिंगापुर की फर्म के साथ शेयर कर रही है.

जब संबित पात्रा ने कहा – राहुल गांधी कल कहेंगे नमो एप से ईवीएम जुड़ी है

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी तकनीकी रूप से निरक्षर है. मैं आज से अनुमान लगा रहा हूं कि राहुल गांधी कल क्या ट्वीट करेंगे. राहुल गांधी कल कहेंगे कि नमो ऐप से सीधे ईवीएम जुड़ी हुई है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक का चुनाव बीजेपी इस डेटा चोरी से जीती हैं. कांग्रेस पार्टी 20 करोड़ लोगों का डेटा विदेशों में भेजा रही है. राहुल गांधी को तकनीकी रूप से साक्षर नहीं है, यह वही है राहुल गांधी जिन्होंने विदेशी धरती में जाकर कहा था एमआरआई को जोड़ दिया जाये तो भूचाल आ जायेगा. यह राहुल गांधी की अज्ञानता है. संबित पात्रा ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नयी तकनीक से लोगों से संवाद करते हैं, यह एक सहूलियत है. इसे जासूसी का नाम न दिया जाये.

बता दें कि राहुल ने नमो एप पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इसके जरिये सीक्रेट डेटा को लीक किया जा रहा है. जिसपर बीजेपी को सफाई देना पड़ा था.फेसबुक डेटा लीक मामले को लेकर उपजे विवाद के बीच कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. कांग्रेस के ऐप (with INC) के अलावाकांग्रेस की सदस्यता वाली वेबसाइट (membership.inc.in) को भी बंद कर दिया गया है. उधर कांग्रेस से जब यह सवाल पूछे जाने लगे तो कांग्रेस ने जवाब दिया कि 5 महीने से ऐप का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसलिए इसे बंद किया गया है.

सिंगापुर जाता है डेटा ?

गौरतलब है कि फ्रांस के साइबर एक्सपर्ट एल्डरसन ने दनादन ट्वीट कर कांग्रेस के लिए नये सिरे से मुश्किल खड़ी कर दी है. एल्डरसन ने कहा कि मेरे पास कांग्रेस को लेकर बेहद रोचक जानकारी है. इसके बाद उन्होंने तीन ट्वीट किये और आरोप लगाया कि कांग्रेस का डेटा सीधे सिंगापुर जाता है. एल्डरसन ने कहा कि कांग्रेस का सर्वर सिंगापुर से जुड़ा है. भारत की पार्टी का सर्वर भारत में ही होना चाहिए.

कांग्रेस और भाजपा के बीच डाटा साझा करने के मुद्दे पर वाकयुद्ध जारी रहने के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को‘‘ बिग बॉस करार दिया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारतीयों की जासूसी करवाना चाहते हैं’.’ प्रधानमंत्री के आधिकारिक एप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना डाटा साझा करने के आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि नमो एप ने गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो, सर्म्पक किया तथा जीपीएस के जरिये पता- ठिकाना तक जान लिया.

Next Article

Exit mobile version