भारत विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा कंज्यूमर, पर मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 109वां स्थान

मुंबई : मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत को विश्व भर में109 वां स्थान मिला है. एक रिपोर्ट में आज यह बात कही गयी. भारत विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा उपभोक्ता है. ऊक्ला के स्पीडटेस्ट सूचकांक के अनुसार, देश में मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड पिछले साल नवंबर के 8.80 एमबीपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 4:04 PM

मुंबई : मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत को विश्व भर में109 वां स्थान मिला है. एक रिपोर्ट में आज यह बात कही गयी. भारत विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा उपभोक्ता है. ऊक्ला के स्पीडटेस्ट सूचकांक के अनुसार, देश में मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड पिछले साल नवंबर के 8.80 एमबीपीएस से बढ़कर इस साल फरवरी में 9.01 एमबीपीएस पर पहुंच गयी. हालांकि, इसके बाद भी देश की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और भारत 109 वें स्थान पर ही बरकरार रहा.

नॉर्वे 62.07 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ पहले स्थान पर रहा. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने दिसंबर में दावा किया था कि देश 150 करोड़ गीगाबाइट खपत के साथ विश्व का सबसे बड़ा डेटा उपभोक्ता है. उन्होंने कहा था कि यह अमेरिका और चीन की संयुक्त खपत से अधिक है. ऊक्ला सूचकांक के अनुसार देश ने ब्राडबैंड के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस लिहाज से देश पिछले साल के 76 वें स्थान की तुलना में इस साल फरवरी में 67 वें स्थान पर आ गया.

सूचकांक में बताया गया कि ब्राडबैंड स्पीड पिछले साल नवंबर के 18.82 एमबीपीएस से बढ़कर इस साल फरवरी में 20.72 एमबीपीएस पर पहुंच गयी है. इस मामले में 161.53 एमबीपीएस स्पीड के साथ सिंगापुर पहले स्थान पर है. उसने कहा कि अधिक आबादी वाले देशों में ब्राडबैंड स्पीड में भारत में सर्वाधिक वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version