Loading election data...

मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बटकॉइन का इस्तेमाल

नयी दिल्ली : बिटकॉइन के उपयोग को लेकर हमेशा विवाद रहा है. सरकार ने अपनी तरफ से स्पष्ट किया है कि इसके निवेश को लेकर सरकार कोई सुरक्षा नहीं दे रही है. बिटकॉइन का अभी भी इस्तेमाल हो रहा है. अब क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को लेकर नयी जानकारी आयी है. नयी रिपोर्ट के अनुसार आबादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 5:44 PM

नयी दिल्ली : बिटकॉइन के उपयोग को लेकर हमेशा विवाद रहा है. सरकार ने अपनी तरफ से स्पष्ट किया है कि इसके निवेश को लेकर सरकार कोई सुरक्षा नहीं दे रही है. बिटकॉइन का अभी भी इस्तेमाल हो रहा है. अब क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को लेकर नयी जानकारी आयी है. नयी रिपोर्ट के अनुसार आबादी के एक अनछुए हिस्से और युवाओं को केंद्रित कर डार्क नेट और बिटकॉइन के जरिए फार्मा दवाइयां तथा मादक पदार्थों की तस्करी का चलन बढ़ रहा है जो इस प्रकार की गतिविधियों पर काबू पाने वाली एजेंसियों के लिए एक नयी चुनौती है.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है. हाल के वर्षों में इंटरनेट, खासकर डार्क नेट और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो- करेंसी के जरिए मादक पदार्थों की खरीद का चलन बढ़ा है. यह रिपोर्ट पीटीआई के पास है. इसमें कहा गया है कि इस बात की आशंका है कि डार्क नेट के जरिए मादक पदार्थों तक नए उपयोगकर्ताओं की पहुंच आसान हो सकती है.
इस खतरे को रेखांकित करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी, खासकर आनलाइन तस्करी, में बिटकॉइन का उपयोग बढ़ता जा रहा है जिससे वित्तीय घटक का पता कर पाना कठिन हो गया है. इसमें कहा गया है कि इस अवैध मुद्रा का भारतीय रूपये या अमेरिकी डॉलरों के साथ विनिमय हो सकता है.
इसमें कहा गया है कि डार्क नेट या छिपी हुयी आनलाइन दुनिया तक पारंपरिक वेब सर्च के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता. मादक पदार्थों के खरीदार और विक्रेता विशेष सर्च इंजन‘‘ दि ओनियन राउटर” के जरिए यहां तक पहुंचते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी पहचान गुप्त ही रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल ऐसे दो मामले पंजीकृत किए गए.
पहला मामला जुलाई, 2017 का है जिसमें तीन विदेशी नागरिकों सहित21 लोगों को तेलंगाना के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. उन लोगों से एलएसडी, एमडीएमए, हशीश, गांजा आदि बरामद किए गए। दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले साल अक्तूबर में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version