RAILWAY में एक लाख पदों के लिए आये दो करोड़ से अधिक आवेदन
नयी दिल्ली : रेलवे में भर्ती के लिए मंगवाये गये आवेदनों की संख्या दो करोड़ के पार हो गयी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अभी पांच दिन और शेष हैं. ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के 90 हजार पदों तथा रेल सुरक्षा बल के लिए 9500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होनी है. रेल मंत्रालय […]
नयी दिल्ली : रेलवे में भर्ती के लिए मंगवाये गये आवेदनों की संख्या दो करोड़ के पार हो गयी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अभी पांच दिन और शेष हैं. ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के 90 हजार पदों तथा रेल सुरक्षा बल के लिए 9500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होनी है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा "आज तक, दो करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और यह संख्या अभी और बढ़ेगी.अधिकारी ने कहा कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के ही 50 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं.
लोको पायलट और टेक्नीशियन के 26502 तथा ग्रुप डी के 62907 पद भरे जाने हैं. बता दें कि परीक्षा से करीब दो हफ्ते पहले ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ये एडमिट कार्ड संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में आपका एग्जाम सेंटर, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट सभी जानकारियां होंगी. एडमिट कार्ड के पीछे दिए गए दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें.