13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक हिरासत में भेजे गये प्रोफेसर साईंबाबा

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को 23 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साईंबाबा को नक्सलियों से रिश्ते रखने के आरोप में गढ़चिरौली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया था. जांच अधिकारी सुहास बावचे ने कहा कि साईंबाबा को […]

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को 23 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

साईंबाबा को नक्सलियों से रिश्ते रखने के आरोप में गढ़चिरौली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया था. जांच अधिकारी सुहास बावचे ने कहा कि साईंबाबा को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बावचे ने कहा कि पुलिस ने तत्काल उनकी हिरासत नहीं मांगी, क्योंकि जिले के किसी भी हाजत (लॉक-अप) में किसी नि:शक्त व्यक्ति को रखने की सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि सारे इंतजाम कर लिये जाने के बाद उनकी पुलिस हिरासत मांगी जायेगी. फिलहाल, साईंबाबा नागपुर की एक जेल में रहेंगे.

व्हीलचेयर के सहारे चलने वाले साईबाबा के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र हेमंत मिश्र की गिरफ्तारी के बाद साईंबाबा पुलिस की नजर में आये. हेमंत ने जांच अधिकारियों को कथित तौर पर बताया था कि वह साईंबाबा और पड़ोसी छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में छुपे माओवादियों के बीच संदेशवाहक का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रोफेसर एक ऐसा संगठन चलाते थे, जो नक्सलियों के मुखौटा संगठन के तौर पर काम करता है.

साईंबाबा से पूछताछ करेगी छत्तीसगढ़ की पुलिस

रायपुर:छत्तीसगढ़ की पुलिस नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार डीयू के प्रोफेसर से पूछताछ करेगी. राज्य इंजेलीजेंस ब्यूरो के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने शनिवार को यहां बताया कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार जीएन साईंबाबा से पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस का एक दल जल्द ही गढ़चिरौली रवाना किया जायेगा. काबरा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रोफेसर साईंबाबा प्रतिबंधित संगठन रेवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट से जुड़े हुए हैं. यह संगठन नक्सलियों को मदद करता है. वहीं साईंबाबा का छत्तीसगढ़ के हार्डकोर नक्सलियों से संबंध रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि राज्य के राजनांदगांव, बस्तर और कांकेर के हार्डकोर नक्सलियों से साईंबाबा का संवाद होता रहा है तथा इस संबंध में पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें