राज्यसभा के दो साल में सेवानिवृत्त हुए 60 सदस्यों को किया गया सम्मानित

नयी दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो साल में सेवानिवृत्त हुए 60 सदस्यों को मंगलवारको सम्मानित करते हुए सदन की कार्यवाही के सफल संचालन में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. संसद भवन स्थित बालयोगी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मोदी ने सेवानिवृत्त हुए सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 10:36 PM

नयी दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो साल में सेवानिवृत्त हुए 60 सदस्यों को मंगलवारको सम्मानित करते हुए सदन की कार्यवाही के सफल संचालन में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

संसद भवन स्थित बालयोगी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मोदी ने सेवानिवृत्त हुए सदस्यों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदन में बिताये समय के अनुभव से अब वे समाज और देश को लाभान्वित करेंगे. उन्होंने अपेक्षा जतायी कि देश की विकास यात्रा में इन सदस्यों का योगदान सेवानिवृत्ति के बाद भी जारी रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी और नायडू ने पिछले दो सप्ताह से सदन की कार्यवाही में जारी गतिरोध के बुधवार को खत्म होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सदस्य इस दौरान अपने अनुभव उच्च सदन में साझा कर सकेंगे.

इस दौरान सम्मानित होनेवाले सदस्यों को प्रधानमंत्री और सभापति ने स्मृति चिह्न और फिल्मी गानों के संग्रह भेंट स्वरूप प्रदान किया. सम्मान ग्रहण करनेवाले दो दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त सदस्यों में सत्तारूढ़ भाजपा के लगभग सभी सदस्यों के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य दलों के चुनिंदा सदस्य ही शामिल हुए. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version